दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी विधायक की बेटी का आरोप, सपा में शामिल कराने के लिए पिता का हुआ अपहरण - Political upheaval in Bharatiya Janata Party

यूपी में भाजपा से जाने वाले विधायकों में औरैया के बिधूना सीट से विधायक विनय शाक्य (Vinay Shakya, MLA from Auraiya's Bidhuna seat) का नाम भी सामने आ रहा है. हालांकि शाक्य की बेटी रिया शाक्य (Shakya's daughter Riya Shakya) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनके पिता को सपा में शामिल कराने के लिए अपहरण कर लिया (father kidnapped) गया है. रिया शाक्य ने अपने चाचा देवेंद्र शाक्य पर ही अपहरण का आरोप लगाया है.

riya shakya
रिया शाक्य

By

Published : Jan 11, 2022, 10:01 PM IST

लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही भारतीय जनता पार्टी में सियासी उठापटक (Political upheaval in Bharatiya Janata Party) तेज हो गई है. योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट से इस्तीफा देने व सपा का दामन थामने के बाद उनके समर्थकों ने भी भाजपा से इस्तीफा देना शुरू कर दिया. इस बीच औरैया के बिधूना विधायक विनय शाक्य के भी पार्टी छोड़ने की अटकले सामने आईं. हालांकि उनकी बेटी रिया शाक्य ने अपने चाचा पर पिता के अपहरण का आरोप लगाकर सियासी हलके में हड़कंप मचा दिया.

रिया ने आरोप लगाया कि उनके पिता मंगलवार सुबह से लापता हैं, उनका अपहरण कर लिया गया है. उसने अपने चाचा देवेंद्र शाक्य पर अपहरण का आरोप लगाया है. रिया लखनऊ आ रही हैं. वहीं, देवेंद्र शाक्य का कहना है कि वह व उनके भाई विनय अपनी मर्जी से उनके साथ लखनऊ आए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी भतीजी किसी बड़े भाजपा नेता के दबाव में यह आरोप लगा रही है. इसी बीच रिया ने एक वीडियो जारी कर पिता को बरामद करने की गुहार भी लगाई है.

विनय शाक्य की बेटी ने अपहरण का लगाया आरोप

वीडियो में रिया का बयान

वीडियो में रिया कह रही हैं कि 'मैं रिया शाक्य, पुत्री वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री विनय शाक्य. मैं इस वीडियो के माध्यम से आप सभी बिधूना वासियों को एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहती हूं. आप सबको ज्ञात होगा कि मेरे पिताजी को कुछ साल पहले लकवा मार दिया था जिसके बाद से वो चलने फिरने में असमर्थ हैं.' उनकी बीमारी का फायदा उठाकर मेरे चाचा देवेंद्र शाक्य ने उस वक्त से ही उनके नाम पर अपनी व्यक्तिगत राजनीति की और जनता का शोषण किया है.

आज उन्होंने हद पार करते हुए जबरन मेरे पिताजी को घर से उठाकर सपा में शामिल कराने के लिए लखनऊ ले गए हैं. मैं उनकी पुत्री होने के नाते आपलाेगो को बताना चाहती हूं कि हम भाजपाई हैं और पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं. उस दौर में जब किसी ने हमारी मदद नहीं की तो प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हमारी मदद की और पिताजी का इलाज कराया. आज चंद लोग हमारे समाज के नेता बनने के नाम पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं और फिर से वही गुंडई पर आ गए हैं. ये लोग मेरा भी अपहरण करने का प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मेरे पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी

मैं प्रशासन और पार्टी नेतृत्व को बताना चाहती हूं कि मैं अपने पिताजी की उत्तराधिकारी हूं और हम लोग पूर्णतः भाजपाई हैं. अभी इनकी सरकार बनी नहीं है तब ये इतनी गुंडागर्दी करने लगे हैं. आप सोचिए जब इनकी सरकार आएगी तो क्या होगा. इनका गुंडाराज कभी नहीं आने देंगे और चुनाव में सबक सिखाएंगे. विधायक विनय शाक्य की बेटी का अपने चाचा पर आरोप उनके पिता को जबरन सपा शामिल कराने के लिए घर से उठाकर ले गए. हालांकि इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details