कोयंबटूर :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक वनति श्रीनिवासन ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) से अनुरोध किया कि नीलगिरि जिले के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (एमटीआर) में घायल हाथी रिवाल्डो को रिहा कराने के लिए कदम उठाये जाएं.
रिवाल्डो के सूंड में लगी थी चाेट
40 वर्षीय रिवाल्डो के सूंड में चाेट लगी थी. वह पिछले 10 वर्षों से सूंड पर चोट काे लिए ग्रामीणों को परेशान किए बिना नीलगिरि जिले के वजहोट्टम गांव में घूम रहा था. वन विभाग ने रिवाल्डो को बेहोश करने और पकड़ने का फैसला किया, लेकिन प्रयास व्यर्थ साबित हुए.
मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) ने दिया था उपचार कराने का निर्देश
विभाग ने तब वजहोट्टम जांच चौकी पर एक बाड़े का निर्माण किया और रिवाल्डो पांच मई को बाड़े में चला गया. मद्रास उच्च न्यायालय ने हाथी को उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया था. एक विशेषज्ञ समिति से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद हाथी को तीन सप्ताह में रिहा करने के निर्णय का हवाला देते हुए, श्रीनिवासन ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्व मंत्री और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने भी सरकार से 40 दिनों से अधिक समय तक कैद में रह रहे हाथी को रिहा करने का आग्रह किया था.