बेतिया (लौरिया):उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गंडक नदी की धारा को मोड़ने के लिए निर्माणाधीन पायलट चैनल का भाजपा विधायक विनय बिहारी ने विरोध किया है. उन्होंने डीएम को संबोधित एक विडियो संदेश जारी किया है और विधायक पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है. विधायक विनय बिहारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार जो काम कर रही है उससे उनके क्षेत्र के लोग बर्बाद हो जायेंगे. अगर इसे नहीं रोका गया तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
'उत्तर प्रदेश सरकार जो काम कर रही है उससे उनके क्षेत्र की जनता तबाह हो जाएगी और अगर जनता ही तबाह हो जाएगी तो वे विधायक रह कर क्या करेंगे. इस काम को रुकवाना चाहिए क्योंकि अगर यह काम नहीं रुका तो विधानसभा क्षेत्र के लोग बाढ़ में बह जाएंगे. जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.- विनय बिहारी, बीजेपी विधायक
क्या है पूरा मामला
दरअसल, विधायक विनय बिहारीका क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है. उत्तर प्रदेश की सरकार रोहुआ नदी को गंडक से जोड़ने के लिए चैनल का निर्माण करा रही है. गंडक नदी का एक किनारा बिहार के लौरिया से लगता है तो दूसरा किनारा उत्तर प्रदेश से. गंडक नदी के कटाव और बाढ़ के कारण उत्तर प्रदेश के कई गांवों में हर साल तबाही आती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार गंडक दियारे में मृतप्राय छाड़न नदी में पायलट चैनल का निर्माण करा रही है. इस पायलट चैनल के निर्माण के बाद गंडक नदी की धारा यूपी सीमा से सटकर बहने के बजाय बिहार की ओर आकर बहेगी.
अब पश्चिम चंपारण के लोगों को इसका डर सता रहा है कि पायलट चैनल के निर्माण के बाद जिस तबाही से अभी यूपी के सीमावर्ती गांवों के लोग जूझ रहे हैं, वह तबाही अब बिहार के लोगों को झेलनी पड़ेगी. लिहाजा पायलट चैनल के निर्माण को लेकर गंडक किनारे बसे बिहार के गावों के लोग गोलबंद होने लगे हैं. जिन इलाकों में तबाही मचने की आशंका है उनमें ज्यादातर लौरिया विधानसभा क्षेत्र के लोग हैं. विधायक भी इसको लेकर जनता के साथ मुखर हैं.