ओडिशा: देवगढ़ से भाजपा विधायक सुभाष पाणिग्रही ने राज्य में मंडी के मुद्दों पर ओडिशा विधानसभा में हैंड सैनिटाइजर पीने की कोशिश की और आत्महत्या करने का प्रयास किया. आपूर्ति मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वैन दोपहर में सदन को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान पाणिग्रही ने सैनिटाइजर पीने की कोशिश की.
संसदीय कार्य मंत्री बिक्रम अरुखा और कुछ अन्य विधायकों ने हस्तक्षेप करते हुए पाणिग्रही को सैनिटाइजर पीने की कोशिश करने से रोका.
देवगढ़ के विधायक सुभाष चंद्र पाणिग्रही ने मंडियों में राज्य सरकार की विफलता, धान खरीद में अनियमितता, टोकन प्रणाली सहित कुछ अन्य अनियमितताओं के भी आरोप लगाए. इसी दौरान उन्होंने सैनिटाइजर पीने का भी प्रयास किया.
इससे पहले, पाणिग्रही ने किसानों के प्रति सरकार की उदासीनता का विरोध करते हुए आत्मदाह करने की धमकी दी थी.
उन्होंने कहा कि इस कदम का सहारा लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. सरकार और सदन को किसानों की सहायता करने की जरूरत है.