कोलकाता : भाजपा विधायक सौमेन रॉय ने तृणमूल कांग्रेस का थामन लिया है.
भाजपा विधायक सौमेन रॉय ने टीएमसी का दामन थामा - BJP MLA Soumen Roy joins TMC
भाजपा विधायक सौमेन रॉय ने तृणमूल कांग्रेस का थामन लिया है.
सौमेन रॉय ने टीएमसी का दामन थामा
टीएमसी में शामिल होने के बाद भाजपा विधायक सौमेन रॉय ने कहा, कुछ परिस्थितियों के कारण मुझे कालियागंज से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना पड़ा. लेकिन मेरी आत्मा और दिल टीएमसी के हैं. मैं सीएम ममता बनर्जी के प्रयासों का समर्थन करने के लिए फिर से पार्टी में शामिल हुआ. मैं उस समय के लिए पार्टी के लिए माफी चाहता हूं जब मैं यहां नहीं था.
Last Updated : Sep 4, 2021, 4:36 PM IST