रायपुर: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर बलात्कार का आरोप लगा है. इसे लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बलात्कारियों को भाजपा के द्वारा संरक्षण देने तक का आरोप लगाया है. मोहन मरकाम ने यह आरोप बुधवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान लगाया है.
"पूरा प्रदेश भाजपा के बलात्कारी प्रेम को देख रहा": पत्रकार वार्ता के दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि "भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव बताएं कि आदिवासी बेटी से दुष्कर्म के आरोपी को कहां छुपाकर रखे हैं. पूरा प्रदेश भाजपा के बलात्कारी प्रेम को देख रहा है. पुलिस अपराधी को खोजने लगातार दबिश दे रही है. नारायण चंदेल खुद अज्ञातवास में चले गए हैं. शंका है नारायण चंदेल अपने पुत्र को कहीं भाजपा शासित राज्य में छुपाकर तो नहीं रखे हैं. कांग्रेस नारायण चंदेल से इस्तीफे की मांग करती है. साथ ही वे अपने बेटे को सरेंडर कराएं."
"दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक दुराचारियों के समर्थन में भाजपा": मोहन मरकाम ने आगे कहा कि "भाजपा दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक बलात्कारियों और दुराचारियों के समर्थन में खड़ी नजर आ रही है. दिल्ली में देश की नामचीन महिला पहलवान एक दुराचारी के खिलाफ आंदोलनरत है, जो भाजपा का सांसद है. महिला पहलवान न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन कमेटी बनाकर इसमें लीपापोती की जा रही है."
"भाजपा में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का सिर्फ दिखावटी नारा": कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने कहा, "भाजपा में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ सिर्फ दिखावटी नारा है. भाजपा आदतन अपराधियों को बचाने वाली संगठन है. महिला सशक्तिकरण के नाम पर सिर्फ पोस्टरबाजी और बयानबाजी की राजनीति चल रही है. अपराधियों के साथ खड़े होना भाजपा का संस्कार है. भाजपा कार्यकारिणी में आदिवासी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना की निंदा तक नहीं की गई. इससे समझ आता है कि भाजपा वैचारिक दरिद्रता के साथ गुजर रही है."