लखनऊः विधानसभा सचिवालय ने सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक रामदुलार गोंड को दुष्कर्म मामले में मिली 25 साल की सजा के अनुपालन में उनकी सदस्यता रद्द कर दी है. पिछले दिनों एमपी एमएलए कोर्ट ने विधायक रामदुलार को दुष्कर्म के मामले में 25 साल की सजा सुनाई थी इसके बाद विधानसभा सचिवालय की तरफ से उनकी विधायक की रद्द करते हुए दुद्धि विधानसभा सीट रिक्त घोषित कर दी गई है. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने भाजपा विधायक रामदुलार की विधानसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए सीट को रिक्त घोषित कर दिया है.
विधानसभा सचिवालय की तरफ से सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से विधायक रामदुलार की सदस्यता समाप्त करने के साथ ही इस सीट को रिक्त घोषित करने की सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भी भेज दी गई है जिससे आगे यूपी चुनाव आदि की प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग के स्तर पर कराया जा सकेगा. बता दें कि दुष्कर्म के एक मामले में भाजपा विधायक रामदुलार को एमपी एमएलए कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही कोर्ट ने दस लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया था. इसके अब उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की प्रक्रिया पूरी की गई है. विधानसभा ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद करते हुए दुद्धी विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया है.