दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 29, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 7:00 PM IST

ETV Bharat / bharat

BJP विधायक प्रमोद विज की गाड़ी फूंकी, स्पीकर ने जतायी नाराजगी

पानीपत शहर से बीजेपी विधायक प्रमोद विज की फॉर्च्यूनर गाड़ी में अज्ञात युवक ने आग (fire in bjp mla pramod vij car) लगा दी. विधायक की कार एमएलए हॉस्टल की पार्किंग में खड़ी थी. मामले में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि एमएलए छात्रावास परिसर के अंदर विधायक प्रमोद विज की कार में आग लगने की घटना जांच का विषय है. वहां सुरक्षा का अभाव था, मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

bjp-mla-pramod-vij
BJP विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में लगी आग

चंडीगढ़ : पानीपत से विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में किसी अज्ञात युवक ने आग लगा (fire in bjp mla car) दी. यही नहीं युवक ने कार में तोड़फोड़ भी की. वारदात के वक्त कार चंडीगढ़ के एमएलए हॉस्टल की पार्किंग में खड़ी थी. घटना देर रात तकरीबन 12 बजकर 30 मिनट का बताया जा रहा है. गनीमत रही कि कार में या उसके आस-पास कोई मौजूद नहीं था. इस घटना के पीछे विधायक प्रमोद विज ने शरारती तत्वों के होने का अंदेशा जताया है.

विधायक प्रमोद विज ने बताया कि मंगलवार को वे हरियाणा कैबिनेट के विस्तार समारोह में चंडीगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान वह पंचकूला में रुके थे. जबकि कार का ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड एमएलए हॉस्टल में रुके थे. गाड़ी भी एमएलए हॉस्टल में खड़ी थी. देर रात किसी अज्ञात युवक ने गाड़ी में अचानक आग लगा (Mla Hostel Chandigarh) दी. इसके बाद उनके ड्राइवर ने उन्हें फोन पर इसकी सूचना दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई और दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. ‌

विधायक का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ पता चल रहा है कि एक व्यक्ति अचानक गाड़ी के पास आकर उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ना शुरू कर देता है. इसके बाद जैसे ही गाड़ी का सायरन बजना शुरू हुआ तो ड्राइवर हॉस्टल से बाहर निकलता है. ड्राइवर को आता देख गाड़ी में तोड़ फोड़ करने वाला शख्स भाग खड़ा होता है. इसके बाद ड्राइवर गाड़ी और अंदर बैरियर के पास लाकर खड़ा कर देता है. थोड़ी देर बाद गाड़ी में तोड़ फोड़ करने वाला शख्स दोबारा आता है.

इस बार उसके हाथ में पेट्रोल की बोतल थी. वह गाड़ी पर पेट्रोल छिड़कता है और उसमें आग लगाकर फरार हो जाता है. विधायक का कहना है कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि इस घटना को अंजाम कौन दे सकता है. क्योंकि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. हालांकि अब प्रमोद विज इस घटना को लेकर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से बातचीत भी करेंगे.

मामले में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि विधायक छात्रावास परिसर के अंदर विधायक प्रमोद विज की कार में आग की घटना जांच का विषय है. वहां सुरक्षा का अभाव था, मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:सरकार के अधिकारियों ने बताया, पीएम मोदी के काफिले में क्यों आई मर्सिडीज मेबैक S650 गार्ड

सीसीटीवी देखकर साफ पता चल रहा है कि व्यक्ति शराब के नशे में है. ‌पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में एक युवक गाड़ी में तोड़फोड़ करता हुआ नजर आ रहा है. बाद में युवक गाड़ी को आग लगा कर मौके से फरार हो जाता है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस जल्द ही आरोपी का पता लगा लेगी.

ये भी पढ़ें:अमेठी में दलित बच्ची की पिटाई: प्रियंका ने योगी सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Last Updated : Dec 29, 2021, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details