मसूरी : उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होते ही लोगों ने गाइडलाइन का उल्लंघन करना शुरू कर दिया है. आम लोग तो छोड़िए माननीय भी इसमें पीछे नहीं हैं. हालांकि, पुलिस किसी को भी नहीं छोड़ रही है. मसूरी में परिवार के साथ घूमने आए रुड़की के बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा का पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर चालान काट दिया. ये बात विधायक बत्रा को नागवार गुजरा और उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के विधायक होने की हनक भी दिखाई, लेकिन पुलिसकर्मी ने उनकी एक नहीं सुनी.
कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलते ही पर्यटक मसूरी और आसपास के हिल स्टेशनों का रूख करने लगे है. रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा परिवार संग मसूरी घूमने पहुंचे थे. विधायक बत्रा माल रोड पर बिना मास्क लगाए घूम रहे थे, तभी उन्हें पुलिस ने रोक लिया और मास्क नहीं पहनने के लिए टोका तो विधायक जी लाल-पीले हो गए.
पुलिस अधिकारी पर सत्ता का रौब दिखाने लगे. लेकिन पुलिस अधिकारी ने विधायक की एक न सुनी और मास्क नहीं पहनने पर उनका 500 रुपए का चालान काट दिया. इसके बाद विधायक चालान के पैसे फेंकते हुए वहां से चले गए.
पढ़ें-हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच पर उठे सवाल, सैंपल सबसे ज्यादा और संक्रमित सबसे कम