दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SSR Suicide Case : सुशांत के चचेरे भाई का आरोप- 'वो नहीं कर सकता सुसाइड, उद्धव सरकार ने की दबाने की कोशिश' - बिहार न्यूज

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गयी है. सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि तत्कालीन उद्धव सरकार ने मामले को दबाने की कोशिश की थी. लेकिन महाराष्ट्र की नई सरकार मामले की जांच कर दोषी को सामने लाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और सुशांत के करोड़ों फैंस को नई सरकार से काफी उम्मीद है.

नीरज कुमार बबलू, विधायक, भाजपा
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत

By

Published : Jan 8, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 8:49 PM IST

नीरज कुमार बबलू, विधायक, भाजपा

सहरसा:अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) की मौत का मामला ढाई साल से ऊपर होने को है. लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि आत्महत्या या हत्या. इस बीच अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बड़े चचेरे भाई पूर्व मंत्री सह छातापुर विधानसभा के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू (BJP MLA Neeraj Kumar Bablu) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व की महाराष्ट्र सरकार जांच में पक्षपात कर रही थी. वह मामले को दबाने में लगी थी.

यह भी पढ़ें:'सुशांत सिंह का हुआ था मर्डर': सुशांत की मौत पर नए दावे के बाद बहन ने की PM मोदी से अपील

"सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता":विधायक ने कहा कि कूपर हॉस्पिटल का जो पोस्टमार्टम करने वाला स्टाफ जो बोल रहा है, ये चीज हमलोग पहले ही बोल रहे थे. वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता है. सुशांत टैलेंटेड और हिम्मत वाला लड़का था. कला के क्षेत्र में उसका नाम हो चुका था. करोड़ों फैंस अभी भी उसके इंतजार में है कि उसको न्याय मिले. अब जाकर के फिर से ये मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ये स्पष्ट हो रहा है कि जो पूर्व की सरकार महाराष्ट्र में थी वो पक्षपात कर रही थी.


'महाराष्ट्र की नई सरकार से उम्मीद':उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस जब वहां जांच करने महाराष्ट्र गयी तो वहां कोरोना के नाम पर बंधक बना लिया गया था. एक आईपीएस अधिकारी को बंधक बना लिया गया. इन चीजों से स्पष्ट होता है कि बॉलीवुड का एक बड़ा गैंग मामले को दबाने में लगा हुआ था. अब जाकर मामला सामने आ रहा कि पोस्टमार्टम में गड़बड़ी की गयी थी. महाराष्ट्र में अब नई सरकार आयी है, निष्पक्ष सरकार है तो इस मामले की सही जांच होगी और जांच में सामने आए कि कौन दोषी है.

दिशा सालियान का मामला कनेक्टेड:उन्होंने ये भी कहा कि दिशा सालियान का मामला भी सुशांत की मौत से कनेक्टेड है, क्योंकि जब दिशा की हत्या हुई थी, तभी से कुछ न कुछ मामला सामने आने लगा था. अब जाकर बहुत कुछ स्पष्ट हो रहा है. सीबीआई से भी आग्रह करेंगे कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर समापन करे. जो दोषी है, उसको समाने लाएं और सलाखों के पीछे भेजे. सुशांत के करोड़ों फैंस, बिहार के लोग और सुशांत के परिवार के लोगों को महाराष्ट्र की सरकार और सीबीआई पर भरोसा है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर बवाल:दरअसल, यह मामला एक तरह से शांत था. लेकिन तभी रूपकुमार नाम के एक शख्स ने सुशांत के शव के पोस्टमार्टम पर सवाल उठाते हुए मीडिया में सनसनी फैला दी. उसका कहना था कि जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी तो उस वक्त मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में पांच शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गये थे. जिनमें से एक एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी भी थी. उसका दावा था कि सुशांत के शरीर और गर्दन पर कई निशान थे. यह भी खुलास किया कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी नहीं हुई थी. केवल तस्वीरें लेने के ही आदेश दिए गये थे. जिसका पालन किया गया.

क्या है पूरा मामला: 14 जून 2020 की दोपहर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आई कि उन्होंने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस केस की शुरुआती जांच में इसे सुसाइड करार दिया गया. लेकिन बाद में इस मामले ने तूल पकड़ लिया. सुशांत के पिता ने पटना में FIR दर्ज करायी कि उनके बेटे सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है. मामले में सुशांत की तत्कालिन गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती पर आरोप लगा. सुशांत की रहस्यमयी मौत का यह मामला पटना से मुंबई होते हुए प्रवर्तन निदेशालय, नारकोटिक्स ब्यूरो और फिर सीबीआई तक पहुंचा. आज भी सुशांत के केस की फाइल सीबीआई के पास पड़ी है.

"कूपर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करने वाला स्टाफ जो बोल रहा है. ये चीज हमलोग पहले ही बोल रहे थे की सुशांत सिंह कभी आत्महत्या नहीं कर सकता है. सुशांत इतना टैलेंटेड लड़का था. इतना हिम्मत वाला लड़का था. इतना ज्यादा कला के क्षेत्र में उसका नाम हो चुका था. करोड़ों फैंस अभी भी उसके इंतजार में हैं कि उसको न्याय मिले"- नीरज कुमार बबलू, विधायक, भाजपा

Last Updated : Jan 9, 2023, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details