छतरपुर :मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से भाजपा विधायक राजेश प्रजापति ने कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा विधायक का कहना है कि छतरपुर कलेक्टर उन्हें कभी भी मरवा सकते हैं.
विधायक ने कहा कि कलेक्टर साहब सुपारी देकर उनकी हत्या करा सकते हैं. राजेश प्रजापति ने यह भी कहा कि अधिकारी उन्हें झूठे पर आरोप में फंसा सकते हैं. वह कभी भी पुलिस या सुपारी किलर से उनकी हत्या करा सकते हैं.
भाजपा विधायक राजेश प्रजापति का बयान जिला कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह पर नेता बनने का आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से छतरपुर कलेक्टर को जल्द हटाए जाने का निवेदन किया है. भाजपा विधायक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बात की है और उन्हें कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह के रवैये से भी अवगत कराया है.
बता दें कि चंदला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश प्रजापति मंगलवार रात छतरपुर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के बंगले के सामने ही धरने पर बैठ गए थे. विधायक राजेश प्रजापति का कहना है कि छतरपुर कलेक्टर पिछले कई दिनों से न तो उनसे मिल रहे थे और न ही उनका फोन उठा रहे थे.
भाजपा विधायक ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात के लिए समय मांगा था. समय देने के बाद कलेक्टर ने घंटों इंतजार करवाया. उसके बाद भी मुलाकात नहीं की.
यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले की जांच के लिए SIT गठित
जब विधायक कलेक्टर के बंगले पहुंचे तो कलेक्टर बंगले के अंदर मौजूद थे लेकिन संतरी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि साहब बंगले पर मौजूद नहीं है. जिसके बाद विधायक राजेश प्रजापति बंगले के सामने ही बैठ गए और तीन घंटे चले हो-हल्ले के बाद कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह बंगले के बाहर निकले थे.