लक्सर :खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. खानपुर विधायक का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चैंपियन एक पत्रकार को हड्डी तोड़ने की धमकी दे रहे हैं. आगामी चुनाव के लिए ये चर्चित पत्रकार खानपुर सीट से चुनाव लड़ने का मन बना रहा है, जो चैंपियन को रास नहीं आ रहा है.
इस वीडियो में चैंपियन अपने एक समर्थक से बात कर रहे हैं, जिसमें वो कर रहे हैं कि ये पत्रकार आए तो समझा देना, ये गुर्जर (कुंवा खेड़ा) का गांव है. अगर यहां आया तो हड्डियां तोड़ देंगे.