पटना :हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने की सख्त (Ban in Open Place ) मनाही कर दी है. गुरुग्राम नमाज विवाद के (Gurugram Nawaz Controversy) बाद बिहार में भी ऐसी मांगें उठने लगी हैं. बिहार में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने भी सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने की प्रथा ( Haribhushan Thakur Bachaul on Namaz ) पर ऐतराज जताते हुए इसे बंद करने की मांग की है.
"निश्चित रूप से सार्वजनिक स्थल, धार्मिक गतिविधियों के लिए नहीं होना चाहिए. सीएम मनोहर खट्टर ने जो किया है, वो साधुवाद के पात्र हैं. बिहार में भी अगर ऐसा हो रहा है, तो इसको अविलंब बंद किया जाना चाहिए. सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ा जा रहा है. थाना में पढ़ा जा रहा है. कोर्ट में पढ़ा जा रहा है. इसको बंद किया जाना चाहिए. जहां भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, उसको बंद किया जाना चाहिए."- हरिभूषण ठाकुर, बीजेपी विधायक
बता दें कि गुरुग्राम में पिछले कई महीनों से सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने का विरोध (Protest Against Offering Namaz In Public Places) किए जाने के बाद शुक्रवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लोग नमाज खुले की जगह घर में पढ़ें. खट्टर ने कहा था कि नमाज पढ़ने की जो प्रथा यहां खुले में हुई है, वो सहन नहीं की जा सकती. सभी के साथ में बैठकर समाधान निकाला जायेगा.