हैदराबाद :तेलंगाना के एक भाजपा विधायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इस किताब में पूर्व गृह मंत्री ने कथित तौर पर हिदुत्व की तुलना जिहादी संगठनों से की है, जिसके बाद विवाद छिड़ गया.
तेलंगाना में भाजपा विधायक टी राजा सिंह लोध ने कहा कि खुर्शीद ने सभी हिंदुओं का अपमान किया है. उन्होंने गृह मंत्री से तत्काल हिंदू विरोधी सामग्री के लिए पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने और कांग्रेस नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवई करने की अपील की.