बगहा:एनडीए को छोड़कर आरजेडी के साथ हाथ मिलाकर जेडीयू जब से महागठबंधन में शामिल हुआ है, तब से बीजेपी सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमलावर है. प्रदेश भर के प्रखंड मुख्यालयों पर बीजेपी उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच रामनगर से बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम को नशेड़ी और गजेड़ी बताकर आरोप लगाया है कि वे बिना गांजा पिए विधानसभा की कार्यवाही में नहीं जाते हैं.
यह भी पढ़ें: RCP सिंह के पोस्टर पर कालिख पोतकर JDU कार्यकर्ताओं ने कहा भ्रष्टाचारी
नीतीश कुमार को कहा 'मेहरारू':रामनगर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक भागीरथी देवी (MLA Bhagirathi Devi Targets Nitish Kumar) ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. पद्मश्री सम्मान से सम्मानित भागीरथी देवी 5 बार लगातार विधायक रही हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को मेहरारू यानी औरत कहते हुए कहा कि वे इधर की बात उधर करने में माहिर हैं. उनका अब कोई विश्वास नहीं करता है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार गांजा चढ़ाकर विधानसभा की कार्यवाही में पहुंचते हैं. वह बीच-बीच में सदन से गायब हो जाते हैं. इस दौरान वह अपने ऑफिस में जाकर गांजा पीते हैं.
'नीतीश कुमार के पास चांदी का चिलम':विधायक ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के हाथ में चिलम और आंख में धुंआ है. वे चांदी का चिलम रखते हैं. इसी चिलम से गांजा पीते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अब कोई वैल्यू नहीं रह गया. उनका हाल हमलोग सभी जानते हैं. इस दौरान बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. प्रदर्शन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. इसका जवाब जनता जरूर देगी.
"उनकर काम है मेहरारू के, जैसे औरत के काम ऐने के बात ऐने फुसकी. ऊहे काम ऊहे बुद्धि नीतीश कुमार जी के. ऊं क्या बतीहयन. अरे नीतीश के त आंख में धुंआ, हाथ में चिलम. चिलम पर बात करिउन, चिलम पर चले लन. नीतीश कुमार जी जब तक चीलम ना चढाहईन तब ले ऊं विधानसभा में अंदर ना बैठिएन. उन कर एक-एक हाल हमनी के जान तानी. नीतीश कुमार क्या हुउन , ऊं तुरंत उठइन भीतर विधानसभा से और अपन लॉबी में जाइहन अपन ऑफिस में. वहां गांजा मारिहन और फेर आकर बैठिइन .ऊंह त गांजा पीकर बात करेलन नीतीश कुमार जी, उनकर चिलम हाथ में रहे ला. उनकर चांदी के चिलम है नीतीश कुमार जी के, उनकर हाल हम जानी ले. ऊं कौउना कायदा, कौउना विचार, कौउना करम के है, ऊंह हम जान तानी. नीतीश कुमार जी के कौउनो विश्वास और कौउनो वैल्यू नइखे"- भागीरथी देवी, भाजपा विधायक, रामनगर
ये भी पढ़ें: सुशील मोदी का बड़ा बयान, इन तीन वजहों से BJP से दूर हुए नीतीश कुमार