बेंगलुरु:कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष (bajrang dal activist harsha murder) की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. बीजेपी विधायक ने खुले तौर पर इस हत्याकांड के पीछे कांग्रेस (Congress) नेताओं का हाथ बताया है. कर्नाटक की होनाली विधानसभा सीट से विधायक एमपी रुणुकाचार्य ने कहा कि हर्षा की हत्या के पीछे कांग्रेस का हाथ है. बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं गृह मंत्रालय से अपील करता हूं कि मामले की जांच NIA के हवाले की जाए, साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए 5 लाख के मुआवजे का भी एलान किया है.
बता दें, शिवमोग्गा जिले में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष(23) की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के पीछे कांग्रेस का हाथ है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह डीके शिवकुमार, बीके हरिप्रसाद और अन्य कांग्रेस नेताओं के कारण मारा गया. मैं गृह मंत्री से मामले को एनआईए को सौंपने का आग्रह करता हूं.
विधायक भरत शेट्टी ने 1 महीने का वेतन का किया दान
मेंगलुरु उत्तर से विधायक भरत शेट्टी ने पीड़ित परिवार को अपना 1 महीने का वेतन दान किया. उन्होंने ट्वीट किया कि हमने अपने युवा कार्यकर्ता को खो दिया है. कम से कम हम उनके परिवार का समर्थन कर सकते हैं. हर्ष के परिवार को अपना 1 महीने का वेतन और भत्ते दान कर रहे हैं. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े रहेंगे.