दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आजम खान पर फिर उठे सवाल, Rampur में UP का सबसे महंगा पुल अपने फायदे के लिए बनवाया

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना (BJP MLA Akash Saxena) ने एक बार फिर आजम खान (Azam Khan) पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 10:49 AM IST

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने ये आरोप लगाए.

रामपुरः जनपद रामपुर हर रोज नए-नए इतिहास रच रहा है. ताजा मामला फिर आजम खान से जुड़ा हुआ है. सपा सरकार में आजम खान ने यूपी का सबसे महंगा और सबसे लंबा और महंगा पुल बनवाया जिस पर अब सवाल उठने लगे है. आरोप है कि यह पुल आजम खान ने अपनी जौहर यूनिवर्सिटी के गेट तक अपनी गाड़ी ले जाने के लिए बनवाया था ना कि लोगों की भलाई के लिए बनवाया. इस पुल को लेकर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना (BJP MLA Akash Saxena) ने गंभीर आरोप भी आजम खान (Azam Khan) पर लगाए हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि आजम खान ने इस पुल को अपने निजि और व्यक्तिगत फायदे के लिए बनवाया. जिन किसानों ने आज़म खान को अपनी जमीने देने से मना कर दिया था उन लोगों की जमीन को बर्बाद करने के लिए यह पुल बनवाया गया जबकि इस पुल के नीचे से ना ही कोई रेलवे लाइन गुजरती है और न ही कोई नदी गुजरती है. इसके बावजूद 350 करोड़ की लागत से इस पुल को बनाया गया. यह यूपी का सबसे महंगा और लंबा पुल है.

रामपुर में एकता पुलिस चौकी के पास बना एक पुल आजकल काफी सुर्खियों में है. अब हम इस पुल की पूरी कहानी आपको बताते हैं. यह पुल एकता पुलिस चौकी अटरिया से शुरू होता है, ये पुल 5 किलोमीटर लंबा पुल है जिसका दूसरा सिरा आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के पीछे के गेट पर जाकर खत्म होता है. इस पुल पर 350 करोड़ की लागत आई थी.

यह पुल यूपी का सबसे महंगा और सबसे लंबा पुल है. इस पुल को बनवाने की आजम खान की कई व्यक्तिगत वजह थी जिस तरह से भाजपा विधायक ने आरोप लगाया है. आजम खान का यह पुल जिन किसानों की जमीन से होकर गुजरा उन किसानों ने आजम खान को अपनी जमीने बेचने से मना कर दिया था जिसको लेकर आजम खान ने उनकी जमीनों पर से यह पुल बनवाया इससे आजम खान के दो फायदे नजर आए पहले जिन किसानों ने जमीन नहीं दी थी उनको बर्बाद करना था दूसरा उन्हें अपनी गाड़ी में सवार होकर बिना ट्रैफिक जाम के अपनी जौहर यूनिवर्सिटी पर पहुंचना था. हालांकि इस पुल पर ज्यादा लोगों का आवागमन नहीं है. अगर आप इस पुल पर कभी भी किसी भी वक्त जाएंगे तो शायद चंद ही लोग आपको इस पुल से गुजरते नजर आएंगे.

सपा नेता आज़म खान के धुर विरोधी भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर में पहली बार लोक निर्माण विभाग का पैसा जनता को सही दिशा में मिल रहा है क्योंकि रामपुर के इतिहास के बारे में पूरी दुनिया जानती है कि किस तरीके से रामपुर में सरकारी पैसे का दुरूपयोग हुआ.

आकाश सक्सेना ने आजम खान का नाम लिए बगैर कहा कि एक आदमी ने अपने सिर्फ व्यक्तिगत फायदे के लिए नगर विकास मंत्री होते हुए 100 करोड़ रूपया अपनी प्राइवेट इंस्टीट्यूशन में लगा दिया. रामपुर में विकास कार्यों के लिए लगभग 5500 करोड रुपए आया. क्या आपको लगता है कि नगर विधानसभा में 5500 करोड रुपए लगा है. एक ही सड़क को पांच-पांच बार बना डाला.

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सबसे महंगा पुल और सबसे लंबा पुल 350 करोड़ का जिसका एक सप्ताह तक उत्सव मनाया गया और कहा गया कि उत्तर प्रदेश का सबसे महंगा और सबसे बड़ा पुल है. एक आदमी ने अपनी गाड़ी को अपने इंस्टीट्यूशन तक ले जाने के लिए बनवाए गए इस पुल की सबसे बड़ी खासियत यह है की ना तो इस पुल के नीचे से कोई रेलवे लाइन जाती है ना कोई नदी बहती है ना ही कोई ऐसी चीज है जिसकी वजह से यह वह पुल बनाया जाए. कहा कि जिन लोगों ने आजम खान को जमीन देने से मना कर दिया था उनकी जमीनों को बर्बाद करने के लिए यह पुल बनवाया गया.

ये भी पढ़ेंः आजम खान को झटका, जौहर यूनिवर्सिटी और ट्रस्ट को गलत ब्याज भुगतान पर सहकारी बैंक के डीजीएम, सेक्रेटरी सस्पेंड

ये भी पढे़ंः रामपुर में आजम खान के घर पर 60 घंटे चली IT रेड खत्म, आजम ने प्यार से मुस्कुरा कर किया विदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details