दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में बीजेपी विधायक का महिला के साथ विवाद, कांग्रेस ने जतायी नाराजगी

कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली का एक महिला के साथ कथित विवाद के मुद्दे पर प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा अमरनाथ ने नाराजगी जतायी.

BJP MLA Aaravinda Limbavali replied did I rape her?: Congress outragedEtv Bharat
कर्नाटक में बीजेपी विधायक का महिला के साथ विवाद, कांग्रेस ने जतायी नाराजगीEtv Bharat

By

Published : Sep 4, 2022, 11:37 AM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली के एक महिला के साथ कथित रूप से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ लिया है. कर्नाटक महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा अमरनाथ ने केपीसीसी कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा, 'मंत्री अरविंद लिंबावली ने न केवल महिला पर तंज कसा है, बल्कि मीडिया के सामने बयान देकर दुस्साहस भी दिखाया है कि क्या मैंने उसके साथ बलात्कार किया है?

उन्होंने कहा, 'मंत्री अरविंद लिंबावली ने मीडिया से कहा, 'क्या मैंने उसका रेप किया? रेप सिर्फ चार अक्षर का शब्द नहीं है. इसके प्रयोग से पिता, माता, बड़े भाई को कष्ट होगा. आप उस शब्द का इतनी आसानी से प्रयोग कैसे कर सकते हैं? आप पर शर्म आती है. इस दौरान कांग्रेस नेता रूथ सगई मैरी भी मौजूद थी. उन्हीं के साथ अरविंद लिंबावली का विवाद हुआ था.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में 1.59 लाख गणेश प्रतिमा विसर्जित, येदियुर झील में अब विसर्जन पर रोक

सगई मैरी ने कहा कि अरविंद लिंबावली ने बेवजह मेरे साथ बदसलूकी की. वे मुझ पर चिल्लाए. मैंने कहा कि मैं एक महिला हूं सर. उसने मुझे डांटा था कि क्या तुम्हें शर्म और मर्यादा नहीं है? महिला पुलिस को बुलाकर मुझे थाने ले गए. यहां तक कि पुलिस ने भी कोई शिकायत दर्ज नहीं की. बाद में एक इंजीनियर ने महिला के खिलाफ काम में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई. महिला के खिलाफ व्हाइटफील्ड पुलिस स्टेशन में पुलिस की जमीन हथियाने, प्राकृतिक आपदा अधिनियम और सरकारी काम में बाधा डालने के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details