बेंगलुरु:कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली के एक महिला के साथ कथित रूप से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ लिया है. कर्नाटक महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा अमरनाथ ने केपीसीसी कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा, 'मंत्री अरविंद लिंबावली ने न केवल महिला पर तंज कसा है, बल्कि मीडिया के सामने बयान देकर दुस्साहस भी दिखाया है कि क्या मैंने उसके साथ बलात्कार किया है?
उन्होंने कहा, 'मंत्री अरविंद लिंबावली ने मीडिया से कहा, 'क्या मैंने उसका रेप किया? रेप सिर्फ चार अक्षर का शब्द नहीं है. इसके प्रयोग से पिता, माता, बड़े भाई को कष्ट होगा. आप उस शब्द का इतनी आसानी से प्रयोग कैसे कर सकते हैं? आप पर शर्म आती है. इस दौरान कांग्रेस नेता रूथ सगई मैरी भी मौजूद थी. उन्हीं के साथ अरविंद लिंबावली का विवाद हुआ था.