दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंदुत्व व हिंदू राष्ट्र के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रही भाजपा: कुमारस्वामी - 'मिशन 123 सीटों'

जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने भाजपा का मुख्य लक्ष्य हिंदू राष्ट्र का निर्माण का प्रचार करना है. वे हिंदुत्व के नाम पर देश के युवाओं को भावनात्मक रूप से गुमराह कर रहे हैं. आज की युवा पीढ़ी और देश को रोजगार की आवश्यकता है, जिससे वे अपने परिवार को संभाल सकें.

कुमारस्वामी
कुमारस्वामी

By

Published : Sep 30, 2021, 3:28 PM IST

बेंगलुरु : जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह पार्टी युवाओं के लिए रोजगार सृजन करने के बजाय उन्हें हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र के नाम पर गुमराह कर रही है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने दो करोड़ रोजगार सृजन करने का वादा किया था, लेकिन इसके बदले उन्होंने बेरोजगारी का एक बड़ा संकट पैदा कर दिया है. भाजपा सरकार ने राज्य में 14 महीने की कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार के कार्य पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे नेतृत्व में नौ जिलों में औद्योगिक क्लस्टर स्थापित करने का फैसला किया था, जिसे भाजपा सरकार ने अनदेखा कर दिया.

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि एक तरफ सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां नहीं हो रही है, वहीं, दूसरी तरफ कोविड-19 की वजह से कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा का मुख्य लक्ष्य हिंदू राष्ट्र का निर्माण का प्रचार करना है. वे हिंदुत्व के नाम पर देश के युवाओं को भावनात्मक रूप से गुमराह कर रहे हैं. आज की युवा पीढ़ी और देश को रोजगार की आवश्यकता है, जिससे वे अपने परिवार को संभाल सकें.

कुमारस्वामी यहां चल रहे चार दिवसीय कार्यशाला 'जनता पर्व 1.0' पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जद (एस) का लक्ष्य 2023 विधानसभा चुनाव में 123 सीटें जीतना और अपनी सरकार बनाना है. यह सब केवल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि हर परिवार के युवा को रोजगार दिलाने के लिए है.

पढ़ें :अपने बेटे के राजनीतिक भविष्य को लेकर कुमारस्वामी सजग, यह है रणनीति

उन्होंने कहा कि पहले अपनी जिंदगी सवारने के प्रति ध्यान दें, उसके बाद हिंदुत्व या हिंदू राष्ट्र के बारे में सोचें.

हिंदुत्व के नाम पर युवाओं को गुमराह करने की भाजपा की कोशिशों को नाकाम करने के लिए जद (एस) जन-समर्थक सरकार लाने के लिए युवा और नारी शक्ति को जुटाने पर ध्यान केंद्रित करेगी.

पार्टी में युवाओं को प्राथमिकता देने की बात पर उन्होंने कहा कि उन्होंने खास इस वजह से मिशन 123 के तहत कार्यक्रम तैयार किया है, आगे देखना बाकि है कि वे अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में किस प्रकार काम करते हैं. हालांकि, पार्टी में युवा नेताओं के बीच अच्छी बॉन्डिंग है.

उन्होंन कहा कि जद(एस) कर्नाटक में 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी को सत्ता में लाने के लिए युवा शक्ति को जुटाने पर ध्यान केंद्रित करेगा. यह पार्टी का अपने 'मिशन 123 सीटों' का एक हिस्सा रहेगा. अगले 17 महीनों में उनके पुत्र निखिल कुमारस्वामी (जेडीएस युवा अध्यक्ष) और भतीजे प्रज्वल रेवन्ना (हासन सांसद) के नेतृत्व में युवा शक्ति को एकत्रित करने का प्रयास किया जाएगा.

गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा था कि 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए कम से कम 30-35 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला उम्मीदवारों को पार्टी मैदान में उतारने की योजना बना रही है.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details