नई दिल्ली :भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है और पीएफआई की गतिविधियां जगजाहिर है, ऐसा संगठन जो राष्ट्र की सेवा के लिए कार्य कर रहा है उसकी पीएफआई से तुलना करना कहीं से तर्कसंगत नहीं है. अल्पसंख्यक मोर्चा समेत तमाम अल्पसंख्यक लोग इसकी निंदा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पीएफआई समय-समय पर ऐसे काम करती आई है जो देश को तोड़ने वाले सिद्ध हुए हैं और ये कांग्रेस को क्या हो गया है कि वो ऐसे बयान दे रही. मुसलमान ऐसे बयान से नाराज हैं और देश के कोने-कोने से उनकी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. मुसलमान जानते हैं कि पीएफआई और सिमी ऐसे देश को तोड़ने वाले काम करते रहे हैं जिससे मुसलमान बदनाम होते रहे हैं और वो इन संस्थाओं से बजरंग दल की तुलना किए जाने से खासा नाराज हैं.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा तमाम अल्पसंख्यकों से मिलता रहता है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाती रही हैं. अल्पसंख्यक आज जानता है कि उनके विकास और उनके हित में भाजपा और भाजपा की सरकार किस तरह से खड़ी है इसीलिए इस तरह की बयानबाजी कांग्रेस की नहीं चलने वाली.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से जैसे बयान दिए जा रहे हैं और जैसी तुलना की जा रही है उसमें अल्पसंख्यक मतदाता भरमाने वाले नहीं हैं.