मुंबई : भाजपा के नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों ने महाराष्ट्र में 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआती की. चार दिवसीय यात्रा 20 अगस्त तक चलेगी. यात्रा के जरिए बीजेपी के मंत्री केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे.
केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने अपनी यात्रा की शुरुआत बीड के गोपीनाथ गढ़ से की. उनके साथ बीजेपी नेता पंकजा मुंडे और सांसद प्रीतम मुंडे भी नजर आए. यात्रा पूरे बीड जिले में चलेगी. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने पालघर से यात्रा की शुरुआत की.
पवार ने अपनी यात्रा पालघर के हुतात्मा स्तम्भ से शुरू की. यात्रा पालघर जिले को कवर करेगी. केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने ठाणे के आनंद नगर चेक नाका से यात्रा की शुरुआत की. वे यात्रा के दाैरान लोगों से संवाद करेंगे.