दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP Meeting : यूपी का जल्द घोषित होगा लोक सभा चुनाव प्रभारी, जानिए कब मंत्री बनेंगे ओमप्रकाश राजभर - बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में बैठक

बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई शीर्ष नेतृत्व की बैठक (BJP Meeting) में ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को मंत्री बनाने समेत कई मुद्दों पर सहमित बन गई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही राजभर और दारा सिंह चौहान के मामले में फैसला लेगी. वहीं लोक सभा चुनाव प्रभारी घोषित करने की तैयारी कर ली गई है.

c
c

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 8:29 AM IST

लखनऊ : बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर आयोजित में बैठक खत्म होने तक एक बात तो तय हो गई कि ओमप्रकाश राजभर को निकट भविष्य में उत्तर प्रदेश में मंत्री बनाया जाएगा. साथ ही इसी महीने के दूसरे सप्ताह तक उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रभारी घोषित कर दिया जाएगा. गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इन दो महत्वपूर्ण फैसलों पर रजामंदी हो गई है. फिलहाल मामला अभी दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाए जाने पर फंसा हुआ है. इस मामले में सहमति अभी नहीं बन सकी है और अभी एक दौर की बातचीत और होने की संभावना है. इस बैठक में कुछ देर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके कार्यालय में स्वागत किया था. माना जा रहा है कि बैठक का प्रमुख एजेंडा उत्तर प्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी चुना था.


गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में यूपी मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई. यूपी प्रभारी, लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में मौजूद रहे. यूपी में पार्टी का यूपी प्रभारी बनाने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी हुई चर्चा. बैठक के बाद केंद्रीय कार्यालय से निकले सीएम योगी. माना जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाये जाने पर आम राय से सहमति बन गयी है. लेकिन हाल ही में सपा से बीजेपी में आये दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाये जाने पर सस्पेंस बना हुआ है.


माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग जो कि शुक्रवार को दिल्ली में होनी है उससे पहले इस बैठक में कोर कमेटी की बैठक का एजेंडा तय कर दिया गया है. मंत्रिमंडल में ओमप्रकाश राजभर का नाम तय है. जबकि पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी को भी हरी झंडी मिलनी है. चुनाव की घोषणा होने में अब करीब 4 महीने का समय बचा हुआ है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी प्रभारी और सह प्रभारी का चयन करके उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान को गति देना चाहेगी.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के 'मिशन 80' की पतवार बनेगा 'मिशन भाईजान'

यूपी भाजपा में 15 से पहले बदले जाएंगे संगठन और सरकार के बड़े चेहरे, जानिए इसके पीछे की रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details