लखनऊ : बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर आयोजित में बैठक खत्म होने तक एक बात तो तय हो गई कि ओमप्रकाश राजभर को निकट भविष्य में उत्तर प्रदेश में मंत्री बनाया जाएगा. साथ ही इसी महीने के दूसरे सप्ताह तक उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रभारी घोषित कर दिया जाएगा. गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इन दो महत्वपूर्ण फैसलों पर रजामंदी हो गई है. फिलहाल मामला अभी दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाए जाने पर फंसा हुआ है. इस मामले में सहमति अभी नहीं बन सकी है और अभी एक दौर की बातचीत और होने की संभावना है. इस बैठक में कुछ देर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके कार्यालय में स्वागत किया था. माना जा रहा है कि बैठक का प्रमुख एजेंडा उत्तर प्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी चुना था.
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में यूपी मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई. यूपी प्रभारी, लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में मौजूद रहे. यूपी में पार्टी का यूपी प्रभारी बनाने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी हुई चर्चा. बैठक के बाद केंद्रीय कार्यालय से निकले सीएम योगी. माना जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाये जाने पर आम राय से सहमति बन गयी है. लेकिन हाल ही में सपा से बीजेपी में आये दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाये जाने पर सस्पेंस बना हुआ है.