भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसद चुनावी मैदान में उतारे थे. चुनाव जीतकर आए दो केंद्रीय मंत्री सहित पांच सांसदों ने बुधवार को लोकसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफा देने वालों में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं. वहीं, सांसदों में राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह और रीति पाठक हैं.
सांसदों ने सौंपा इस्तीफा: बीजेपी को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला है. इसी तरह छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी उसे जीत हासिल हुई है. बीजेपी आलाकमान ने जीते हुए सांसदों से मुलाकात की और उनसे संसद की सदस्यता छोड़ने की बात कही. इसके बाद जीते हुए सभी सांसद और केंद्रीय मंत्री बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. एमपी विधानसभा चुनाव में एक केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और एक सांसद गणेश सिंह चुनाव हार गए हैं.