दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Stalin Controversial Statement: उदयनिधि में हिम्मत है तो मुस्लिम और क्रिस्चियन धर्म पर भी बोलें- बीजेपी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के बाद अब राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी लगातार उनके बयान को लेकर विपक्षी दलों को निशाने पर ले रही है. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम से खास बातचीत की...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 8:21 PM IST

BJP targeted Udayanidhi
उदयनिधि पर बीजेपी ने साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम से बातचीत

नई दिल्ली: तमिलनाडु के नेता उदयनिधि के हिंदुत्व पर दिए गए बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी का कहना है कि ये इंडिया के घमंडिया गठबंधन की साजिश है. हिंदुत्व को बदनाम करना और वो इसी साजिश के तहत आगे बढ़ रहे हैं. ये बात बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने ईटीवी भारत से एक विशेष बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि कार्तिक चिदंबरम, प्रियांक खड़गे और अब स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान ने देश की सियासत में भूचाल ला दिया है.

उन्होंने कहा कि एक तरफ 2024 का चुनाव, दूसरी तरफ तुष्टिकरण की राजनीति, चरम पर पहुंचती जा रही है और इसी क्रम को और हवा दी है. तमिलनाडु के नेता उदयनिधि के बयान पर बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि ऐसे बयान तो खुद पहले राहुल गांधी भी दे चुके हैं कि मंदिरों में लोग लड़की छेड़ने जाते हैं. उन्होंने कहा कि ये बयान कोई आज अचानक दिया गया बयान नहीं है, बल्कि हिंदू धर्म के खिलाफ सोची समझी राजनीति के तहत दिया गया है.

उन्होंने कहा की हिंदू धर्म को सनातन से अलग कर देखा ही नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि सीपीआई के नेता डी राजा अब सनातन को दृष्टिकोण बता रहे हैं. उनके बाप दादा भी इसी सनातन से आए हैं पूर्व में. उन्होंने कहा कि हम लोग पैदा ही इसी धर्म से हुए है. यदि हिम्मत है तो विपक्ष मुस्लिम और क्रिश्चियन धर्म पर बोलकर देखे.

उन्होंने कहा कि क्यों बार-बार हिंदू धर्म पर प्रहार किया जाता है. वो देश की आत्मा को चोट पहुंचाने का काम कर रहे हैं और जब चुनाव आता है तो वो दिखाने के लिए मंदिरों में धक्के खाते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष वोट का षड्यंत्र कर रहा और जब चुनाव आएगा तब वो मंदिरों में जाकर माथा टेकेंगे और दिखाएंगे की वो हिंदू धर्म का भी सम्मान करते हैं.

बता दें कि एक तरफ भाजपा इंडिया गठबंधन से इस बयान पर जवाब मांग रही तो वहीं दूसरी तरफ हिंदुत्व के खिलाफ दिए गए इस बयान पर पार्टी ने तमिलनाडु भवन जाकर डीएमके के नेता के खिलाफ ज्ञापन भी दिया है. इस मुद्दे पर बात करते हुए बीजेपी के नेता हरनाथ यादव ने तो यहां तक कह दिया कि इस बयान पर सर्वोच्च न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए.

भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव का कहना है कि करुणानिधि के पौत्र और स्टालिन के पुत्र, यदि देखा जाए तो स्टालिन नाम से ही ये जाहिर है कि उन्होंने क्रिश्चियन धर्म को अपना लिया है, मगर यदि वो किसी धर्म को अपनाते भी हैं, तो दूसरे धर्म की बुराई करने का अधिकार किसी को भी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके पुरखे भी आ जाएं तो सनातन धर्म का अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है.

हरनाथ सिंह यादव का कहना है कि उदयनिधि, एमके स्टालिन के पुत्र है और ये नाम ही जाहिर करता है कि ना तो संस्कृत से आया है ना तमिलनाडू से, ये नाम विदेश से प्रभावित है. बीजेपी सांसद का कहना है की ये तुष्टिकरण की राजनीति जो कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से ही करती आई है, वही इंडिया गठबंधन के नेता कर रहे हैं और ये बहुत शर्मनाक बयान है. इस पर सर्वोच्च न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए.

भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव से बातचीत

उन्होंने कहा कि इस बयान को देश की जनता सुन रही है और वो 2024 में इन्हें इसका परिणाम देगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री जब से पीएम बने हैं, उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली. इस खुलासे पर विपक्ष के हमले का भी जमकर बचाव करते हुए बीजेपी सांसद का कहना है कि विपक्ष शर्मनाक टिप्पणी कर रहा है. एक तरफ पीएम मोदी देश को बनाने में एक कर्मयोगी की तरह जुटे हुए हैं.

उनका कहना है कि पीएम मोदी के अंदर देश को बनाने का एक जुनून सवार है और वो स्वस्थ हैं, इसलिए छुट्टी नहीं लेते. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने कहा कि पीएम विपक्षियों की सरकार को गिराने में जुटे रहते हैं, इसलिए छुट्टी नहीं लेते. इस पर बीजेपी सांसद ने कहा कि विपक्ष को नकारात्मकता का रोग लग गया है. उन्हें अपना भविष्य खतरे में लगा रहा है और उन्हें स्वप्न में भी पीएम मोदी ही नजर आते हैं, इसलिए वो ऐसे आरोप लगाते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details