कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी ने आज प. बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था. इस दौरान कई जगहों पर भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. इसी दौरान जब पुलिस सुवेंदु अधिकारी को हिरासत में लेने पहुंची, तो उन्होंने कहा कि वह उन्हें न छुए, क्योंकि वह पुरुष हैं. उन्होंने कहा, 'डू नोट टच माय बॉडी, आई एम ए मेल.' टीएमसी ने इस पर तंज कसा है.
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता ने कहा, 'मुझे मत छुओ, मैं पुरुष हूं', TMC का तंज - bjp workers beaten in west bengal
प.बंगाल में भाजपा ने आज टीएमसी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जब भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को पुलिस हिरासत में लेने आई, तो उन्होंने कहा कि मुझे मत छुओ, मैं पुरुष हूं. इस पर टीएमसी ने उनका मजाक उड़ाया है.
सुवेंदु अधिकारी
टीएमसी ने कहा कि जब एक महिला पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी, तब अधिकारी ने यह बात कही.
ये भी पढ़ें:प. बंगाल : ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, कई जगहों पर हुईं झड़पें
Last Updated : Sep 13, 2022, 6:39 PM IST