दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा ने 'बाहरी ताकतों की चेतावनी' के बाद अपने नेताओं पर कार्रवाई की : कांग्रेस - कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर भाजपा ने रविवार को दो प्रवक्ताओं नुपूर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को निलंबल कर दिया. इसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है और कहा कि इससे पार्टी के आक्रामक रुख का पर्दाफाश हो गया.

ongress lashes out at BJP
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Jun 5, 2022, 11:09 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर भाजपा ने अपने दो प्रवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई 'बाहरी ताकतों की चेतावनी' के बाद दबाव में की और इससे पार्टी के आक्रामक रुख का पर्दाफाश हो गया. सत्तारूढ़ दल भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयानों के लिए रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया, जबकि दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर भारत को धार्मिक ध्रुवीकरण के अंधेरे युग में धकेलने का आरोप लगाया, ताकि अल्पावधि में अपने संकीर्ण राजनीतिक एजेंडे को बनाए रखा जा सके. सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, स्पष्ट तौर पर बाह्य ताकतों से मिली चेतावनी के दबाव में भाजपा के दो प्रमुख सदस्यों और प्रवक्ताओं का पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया गया निष्कासन, भाजपा और मोदी नीत सरकार के बहुप्रचारित आक्रामक रुख की पोल खोलता है. उन्होंने कहा, क्या भाजपा सच में अपने रुख में बदलाव कर रही है? क्या भाजपा अपने अथाह पापों का प्रायश्चित करने की कोशिश कर रही है या यह गिरगिट जैसी मुद्रा है?

इस मुद्दे पर बवाल मचने के बाद भाजपा ने एक तरह से दोनों नेताओं के बयानों से किनारा करते हुए एक बयान जारी कर कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती.

यह भी पढ़ें-पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : नुपूर-जिंदल भाजपा से निलंबित, दोनों नेताओं ने जताया खेद

ABOUT THE AUTHOR

...view details