मुंबई : महाराष्ट्र में एनसीपी नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग (demanding state minister Nawab Malik resign) को लेकर आज (बुधवार) भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मिलकर रैली निकाली थी. इस दौरान मुंबई पुलिस ने फडणवीस और अन्य नेताओं को हिरासत में ले (Mumbai police detain BJP leader Devendra Fadnavis) लिया.
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं को बुधवार को पुलिस ने यहां उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे राज्य के मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर एक प्रदर्शन मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.
प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता हिरासत में भाजपा नेताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मलिक के इस्तीफा देने या उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर दक्षिण मुंबई में आजाद मैदान से एक प्रदर्शन मार्च निकालने की कोशिश की. मलिक को प्रवर्तन निर्देशालय ने गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस, भाजपा की राज्य ईकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल, आशीष शेलार, मंगल प्रभात लोढ़ा और अन्य को मेट्रो सिनेमा के पास हिरासत में लिया गया और येलो गेट पुलिस थाने ले जाया गया.
प्रदर्शन कर रहे भाजपा ने हिरासत में उन्होंने बताया कि उन्हें बाद में कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रिहा कर दिया गया. प्रदर्शन के कारण इलाके में यातायात बाधित हो गया और जाम लग गया. प्रदर्शन के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. अल्पसंख्यक विकास मंत्री मलिक को ईडी ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहायकों की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था. वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
(पीटीआई-भाषा)