बेंगलुरु: विजयपुर सीट से बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने राज्य बीजेपी नेताओं और पूर्व सीएम येदियुरप्पा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने बैठक में यतनाल के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें आलाकमान के जरिए मनाने और पार्टी में इनवॉल्व करने का फैसला लिया.
पूर्व डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण ने गुरुवार को मल्लेश्वर में राज्य भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि 'पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. लोकसभा चुनाव में सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को जीत दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने में सभी का सहयोग जरूरी है. इसलिए सभी को पार्टी संगठन में शामिल किया गया और पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए जरूरी तैयारियां करने पर मंत्रणा की गई. नेताओं ने सलाह दी है कि तैयारी कैसे करनी है. जेडीएस के सहयोग से मिलकर काम करने का निर्णय लिया गया.'
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि 'बैठक में विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल मुद्दे पर भी चर्चा हुई. हाईकमान के माध्यम से यतनाल से बात कर उन्हें मनाए जाने का निर्णय लिया गया. यतनाल को खुला बयान न देने के लिए मनाने का फैसला लिया गया है. हम यतनाल और वी सोमन्ना को विश्वास में लेने जा रहे हैं. एक बार फिर मोदी फिर बहुमत के साथ सत्ता में आएं उसके लिए सभी 28 में से 28 सीटें जीतने पर चर्चा हुई.'
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 'भाषा को लेकर बीजेपी स्पष्ट है. सभी व्यापारिक बोर्डों में 60 प्रतिशत कन्नड़ को बरकरार रखा जाए. लेकिन किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. राज्य शांति और सद्भाव के लिए जाना जाता है. इसलिए कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए.' डीसीएम ने कहा, इस मुद्दे पर भाजपा का रुख स्पष्ट है.