जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता का शव रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लटका पाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह हत्या है या खुदकशी इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस सभी दृष्टिकोणों से घटना की जांच में जुटी है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
उन्होंने बताया कि हीरानगर कस्बे में एक ग्रामीण ने सुबह उनके घर से कुछ दूरी पर सोम राज का शव पेड़ से लटका देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. एसएसपी कठुआ आरसी कोतवाल ने कहा, 'हीरानगर में फांसी की घटना हुई. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों के 4 सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया है. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है.