दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असंतोष के बीच जनवरी में त्रिपुरा पहुंचेंगे बीजेपी नेता विनोद सोनकर - पार्टी में असंतोष

असम में भाजपा सत्ता में है मगर मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को लेकर पार्टी में असंतोष है. कई विधायक उनसे नाराज हैं. पढ़ें रिपोर्ट.

vinod sonkar
विनोद सोनकर

By

Published : Dec 28, 2020, 5:27 PM IST

दिसपुर : राज्य भाजपा में असंतोष गहराता जा रहा है. भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद सोनकर त्रिपुरा में जनवरी के पहले सप्ताह में अपनी दूसरी यात्रा के लिए आ रहे हैं. उनकी पहली यात्र के समय त्रिपुरा के राज्य अतिथि गृह में बिप्लब हटाओ के नारे लगे थे. केंद्रीय पर्यवेक्षक ने पुष्टि की है कि वह त्रिपुरा आएंगे लेकिन भाजपा की वर्तमान स्थिति के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

पढ़ें-शिक्षण संस्थान में बदलेंगे असम के मदरसे, विधानसभा में विधेयक पेश

भाजपा के असंतुष्ट विधायक और नेता इस उम्मीद में हैं कि जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व उनके पक्ष में सकारात्मक संकेत देगा, जबकि मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व वाली भाजपा की मजबूत लॉबी काफी आश्वस्त लग रही है. बिप्लब गुट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह असंतुष्टों के साथ कोई समझौता नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details