दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता का तंज, कोरोना टीका कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं - कोरोना वैक्सीन

भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने कोरोना वैक्सीन पर राहुल गांधी के सवालों पर कहा है कि कोरोना वैक्सीन के चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तरह नहीं है, जिसे योग्यता का परीक्षण किए बिना चयन कर लिया जाता है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Nov 24, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 6:19 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनके एक ट्वीट को लेकर निशाना साधा है.

चौथाईवाले ने राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन का चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तरह नहीं है, जो नेहरू परिवार का एक सदस्य होता है और जिसे योग्यता का परीक्षण किए बिना का चयन कर लिया जाता है.

उन्होंने कहा कि आप (राहुल गांधी) गोवा में अपनी छुट्टी का आनंद लें. यह (कोरोना वैक्सीन) समझना आपके लिए बहुत जटिल है.

विजय चौथाईवाले का ट्वीट

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर पीएम मोदी से कुछ सवाल पूछे थे. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि जितने भी कोविड वैक्सीन पर शोध चल रहा है, भारत सरकार उनमें से किसका चयन करेगी और क्यों करेगी?

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि प्रधानमंत्री बताएं कि कोरोना की वैक्सीन पहले किसे दी जाएगा और इसके वितरण की रणनीति क्या होगी?

राहुल गांधी का तीसरा सवाल था कि क्या मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए पीएम केयर्स फंड का उपयोग किया जाएगा?

राहुल गांधी ने अपने चौथे सवाल में पूछा कि सभी भारतीयों को कब टीका लगाया जाएगा?

Last Updated : Nov 24, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details