लखनऊ : अमेठी के आरिफ को अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी का सपोर्ट मिला है. सारस से दोस्ती के लिए मशहूर हो चुके आरिफ के लिए बीजेपी नेता वरुण गांधी ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में वरुण गांधी ने सरकार से आरिफ और सारस की दोस्ती को देखते हुए चिड़िया को आजाद करने की अपील की है.
आरिफ और सारस के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लगातार बयान देते रहे हैं. उन्होंने कई बार सारस को मुक्त करने और आरिफ को सारस मित्र का सम्मान देने की बात कही है. यह पहला मौका है जब भाजपा के किसी बड़े नेता ने सारस को आजाद करने और उसे आरिफ को सौंपने की बात कही है. बता दें कि मंगलवार को जब आरिफ कानपुर के जू में अपने दोस्त सारस से मिलने पहुंचे तो वह बहुत खुश हुआ था. आरिफ ने जैसे ही सारस से पूछा कि क्या हाल है तो सारस ने पिजड़े में उछल- कूद मचाना शुरू कर दिया . सारस ने पंख फैलाकर आरिफ का स्वागत किया था. इतने दिनों बाद उसने केज में ही उड़ने की कोशिश की.
जब यह वीडियो वायरल हुआ तो वरुण गांधी भी आरिफ के सपोर्ट में आ गए. अपने ट्वीट में भाजपा नेता वरुण गांधी ने सारस के लिए लिखा कि सारस और आरिफ की कहानी खास है! एक दूसरे को सामने पा कर इन दोनों दोस्तों की ख़ुशी बता रही है कि इनका प्रेम कितना निश्छल और पवित्र है. यह खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना है, पिंजरे में रहने के लिये नहीं. उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए.