दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता ने AIMIM को बताया कर्नाटक का 'तालिबान', ओवैसी बोले- ये तो बच्चा है जी

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को कर्नाटक का 'तालिबान' बताया है. वहीं ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि सीटी रवि अंतरराष्ट्रीय राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानते, वे अभी बच्चे हैं.

Desk
Desk

By

Published : Aug 31, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 9:59 PM IST

कलबुर्गी : भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 'तालिबान' का दर्जा दे दिया. उनका कहना है कि एआईएमआईएम कर्नाटक के तालिबान की तरह है.

इस पर ओवैसी ने बीजेपी नेता पर पलटवार किया और कहा कि सीटी रवि अभी बच्‍चा है. उन्होंने कहा कि उनका बयान बचकाना है और वह अंतरराष्‍ट्रीय राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानते हैं.

दरअसल, कलबुर्गी नगर निगम चुनावों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि तालिबान, एआईएमआईएम और एसडीपीआई के मुद्दे समान हैं. कलबुर्गी में तालिबान को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-भारतीय राजदूत ने कतर में तालिबान नेता स्टेनकजई से मुलाकात की, भारत की चिंता बताई

भाजपा नेता के बयान पर ओवैसी ने कहा कि सीटी रवि अभी बच्‍चे हैं. ओवैसी ने सवाल किया कि क्या बीजेपी तालिबान पर यूएपीए के तहत प्रतिबंध लगाएगी?

Last Updated : Aug 31, 2021, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details