हैदराबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय (Tathagata Roy) ने पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को लेकर एक विवादास्पद तस्वीर ट्वीट की है. तथागत रॉय के इस ट्वीट पर विवाद हो गया है.
रॉय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी विजयवर्गीय की तस्वीर का एक कोलाज साझा किया है. जिसमें विजयवर्गीय की तस्वीर को वोडाफोन के विज्ञापन में दिखने वाले कुत्ते के साथ दिखाया गया है. कोलाज के साथ कैप्शन में लिखा है, 'वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन.'
दरअसल, तथागत रॉय को टैग करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा था कि बंगाल में भाजपा की हार के बाद भी कैलाश विजयवर्गीय पार्टी प्रभारी बने हुए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉय ने यह तस्वीर साझा की.