दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक तन्मय घोष TMC में शामिल - तृणमूल कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं के टीएमसी में शामिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सोमवार को बिष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए. जानिए तन्मय घोष ने भाजपा पर क्या आरोप लगाया.

TMC में शामिल
TMC में शामिल

By

Published : Aug 30, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 7:19 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बिष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त है. वहीं, भाजपा की ओर से कहा गया कि तन्मय ने बेबसी में टीएमसी का दामन थामा.

पत्रकारों से बात करते हुए घोष ने दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है, जिसके कारण वह टीएमसी में शामिल हो गए. उन्होंने कहा, 'मैं सभी से पश्चिम बंगाल के कल्याण के लिए टीएमसी में शामिल होने का आग्रह करता हूं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है.'

सुनिए क्या कहा तन्मय ने

घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है और राज्य में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है. घोष पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले मार्च में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. इससे पहले, घोष टीएमसी की युवा इकाई के बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर शहर के अध्यक्ष और स्थानीय नगर निकाय के पार्षद भी थे.

दावा, कई विधायक टीएमसी के संपर्क में
घोष का पार्टी में स्वागत करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि भाजपा चुनाव के बाद टीएमसी से बदला लेने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, 'हम भाजपा से राजनीतिक रूप से लड़ेंगे. वह पश्चिम बंगाल के लोगों को कमतर दिखाने की कोशिश कर रही है.' बसु ने कहा कि भाजपा के कई नेता टीएमसी के संपर्क में हैं.

बसु ने दावा किया कि त्रिपुरा के भाजपा विधायक भी टीएमसी के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, 'जब ममता बनर्जी त्रिपुरा में कदम रखेंगी, तो सुनामी आएगी. उस राज्य के भाजपा नेता इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं.' बसु ने आरोप लगाया, 'भाजपा के नेतृत्व में त्रिपुरा खौफ की घाटी में तब्दील हो गया है.'

उधर, तन्मय घोष के टीएमसी में शामिल होने पर पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि वह बहुत समय से उसके पीछे पड़े थे, जिस कारण वह डर गए. वह टीएमसी छोड़कर हमारे पास आए थे. यहां तक ​​कि उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई, इसलिए उन्होंने बेबस होकर टीएमसी का दामन पकड़ा.

पढ़ें- कांग्रेस की बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा TMC में शामिल

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 30, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details