कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शुभेंदु अधिकारी के विधायक कार्यालय में कथित तौर पर 'पुलिस के जबरन घुसने' के मामले में रविवार को राज्य के मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी से तत्काल रिपोर्ट तलब की. राज्यपाल ने कहा कि एक विधायक कार्यालय पर इस तरह की कार्रवाई गहरी चिंता का विषय है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से मिली चिंताजनक जानकारी के मामले में मुख्य सचिव से तत्काल एक रिपोर्ट तलब की गई है, जिसमें नंदीग्राम स्थित उनके (शुभेंदु) विधायक कार्यालय पर पुलिस द्वारा हमला किया गया.' धनखड़ ने कहा कि इस मामले में मुख्य सचिव को रात 10 बजे तक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.