बलिया : बलिया में लगातार अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह कलयुग है, जहां पहले आशीर्वाद या श्राप त्यागी, तपस्वी और साधक दिया करते थे, अब नर्तकी भी श्राप देने लगी हैं. यही असली कलयुग है.
विधायक ने बीते दिनों राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन के भाजपा के सांसदों को श्राप देने वाले बयान कि 'जल्द ही उनके बुरे दिन आने वाले हैं' पर पलटवार किया है. वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा 70 साल की उम्र में अपने से काफी छोटी उम्र की लड़की से शादी करने का उदाहरण देते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि लड़कियों की शादी की उम्र जरूर 21 वर्ष होनी चाहिए. लेकिन इसके साथ ही साथ एक और कानून बनना चाहिए कि 50 वर्ष के बाद पुरुषों और बुजुर्गों की भी शादी नहीं होनी चाहिए. यह भी एक सामाजिक कुरीति है. क्योकि हमारे नेता लोग, जैसे दिग्विजय सिंह को देखें ही होंगे वो 70 साल की उम्र में 25 साल की लड़की से शादी करते हैं.