चंडीगढ़:कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुनील जाखड़ ने पाकिस्तान को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है, जिससे बवाल मच सकता है. जाखड़ ने भारत के कट्टर दुश्मन पाकिस्तान से मदद की अपील की है, जो इस समय आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. बीजेपी नेता ने ट्वीट के जरिए कहा कि है कि पाकिस्तान के साथ चाहे जितने भी मतभेद क्यों न हों, ऐसी विकट परिस्थितियों में पड़ोसी मुल्क की मदद करनी चाहिए.
दरअसल, सोमवार को बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने पाकिस्तान को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान के पक्ष में बड़ी बात कही है. जाखड़ ने ट्वीट के जरिए पाकिस्तान की मदद की अपील है. हालांकि, उनके इस ट्वीट से पार्टी में बवाल मच सकता है.
बता दें, साल 2022 में सुनील जाखड़ ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यता में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. जाखड़ के कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस में कई बार टकराव भी हुए. कैप्टन की कुर्सी पर जाने के बाद सुनील जाखड़ ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होना बेहतर समझा. जाखड़ का परिवार तीन पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा हुआ था. जाखड़ 2002 में पहली बार अबोहर शहर से विधायक चुने गए. वे यहां से 3 बार विधायक बने.
ये भी पढ़ें-Fadnavis on Ajit Pawar: साल 2019 में अजित पवार के साथ सरकार बनाने से पहले शरद पवार से चर्चा की थी: फडणवीस
इसके बाद वह 2012 से 2017 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे. सुनील जाखड़ ने 2017 में बड़े अंतर से बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली गुरदासपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की, जब कैप्टन मुख्यमंत्री बने, जाखड़ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख बने रहे.