दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP leader Somaiya Attacked: शिवसेना के 8 कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने किया सरेंडर - शिवाजीनगर थाने में शिवनेसा के कार्यकर्ताओं ने आत्मसमर्पण किया

पुलिस निरीक्षक (अपराध) अनिता मोरे ने बताया कि शिवसेना की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष संजय मोरे (Shiv Sena's city unit president Sanjay More)  और सात अन्य ने मंगलवार को शिवाजीनगर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

शिवसेना
शिवसेना

By

Published : Feb 8, 2022, 4:24 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर हुए कथित हमले (attack on BJP Ex-MP Kirit Somaiya) के मामले में शिवसेना के आठ स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुणे पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण (Shiv Sena workers surrendered) किया. यह जानकारी पुणे पुलिस की ओर से दी गई.

गौरतलब है कि सोमैया ने दावा किया था कि शनिवार को पुणे नगर निगम कार्यालय के परिसर में 'शिवसेना के गुंडों' ने उनपर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह विशाल कोविड-19 अस्पताल को संचालित करने के अनुबंधों में अनियमितता के आरोपों के सिलसिले में वहां गये थे. स्थानीय भाजपा नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने 60 से 70 लोगों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने, दंगा करने, गलत तरीके से रोकने, नुकसान पहुंचाने, मानव जीवन को खतरे में डालने सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है.

पुलिस निरीक्षक (अपराध) अनिता मोरे ने बताया कि शिवसेना की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष संजय मोरे (Shiv Sena's city unit president Sanjay More) और सात अन्य ने मंगलवार को शिवाजीनगर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. इस बीच, घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सोमैया लोगों द्वारा घेरे हुए दिख रहे हैं और सुरक्षा कर्मियों द्वारा उन्हें कार में ले जाने से पहले वह पुणे नगर निगम परिसर में सीढ़ियों पर गिरते नजर आ रहे हैं. घटना के बाद सोमैया को शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कहा कि वह पीठ के बल गिरे थे और उनकी कलाई में भी चोट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details