नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार रात ऐसे ही एक सनसनीखेज मामले में द्वारका जिले के मटियाला रोड पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी के स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उनको कई गोली मारी. मृतक की पहचान सुरेंद्र मटियाला के रूप में हुई है. वह नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे. बताया जा रहा कि जिस समय घटना हुई उस वक्त वह कार्यकर्ताओं के साथ थे.
बीजेपी नेता की मौत की पुष्टि करते हुए द्वारका जिला के डीसीपी एम हर्षवर्षधन ने बताया कि अभी मौके पर मामले की छानबीन की जा रही है. मटियाला इलाके में 60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के समय वह अपने कार्यालय में बैठे थे. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा.