दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या - अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी

दक्षिण कश्मीर के त्राल में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भाजपा नेता राकेश पंडित पर रात करीब 10 बजे उनके आवास के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. हमले में एक महिला भी घायल हुई है.

BJP leader shot dead
BJP leader shot dead

By

Published : Jun 2, 2021, 11:03 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 11:31 PM IST

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के त्राल में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'रात करीब 10 बजे अज्ञात आतंकवादियों ने स्थानीय भाजपा नेता राकेश पंडित पर उनके त्राल स्थित आवास के बाहर गोली चला दी.

हमले के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें पुलवामा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.' उन्होंने कहा, 'एक महिला को भी मामूली चोटें आई हैं, जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.'

भाजपा नेता राकेश पंडित

इस बीच भाजपा ने राकेश पंडित की हत्या की निंदा की है.भाजपा प्रवक्ता मंजूर भट ने एक बयान में कहा, 'वह त्राल के नगरपालिका अध्यक्ष थे. वह न केवल एक भाजपा नेता थे, बल्कि एक कश्मीरी पंडित भी थे. पंडित के एक करीबी रिश्तेदार की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी और वह इस वजह से त्राल में थे.'

पढ़ें- कश्मीर के दौरे पर सेना प्रमुख, एलओसी पर सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा

उन्होंने कहा, 'हम अपने नेता की हत्या की निंदा करते हैं और हमले की जांच की मांग करते हैं.'

Last Updated : Jun 2, 2021, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details