दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन को पड़ा दिल का दौरा, लीलावती अस्पताल में भर्ती - बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन को कार्डियक अरेस्ट होने की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद उन्हें मंगलवार शाम मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया.

BJP leader Shahnawaz Hussain
बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 9:04 PM IST

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन को कार्डियक अरेस्ट होने की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद उन्हें मंगलवार शाम मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बारे में जानकारी देते हुए लीलावती अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार, डॉ. जलील पारकर ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से शाहनवाज हुसैन लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है.

एंजियोप्लास्टी हृदय को रक्त की आपूर्ति करने वाली संकुचित या अवरुद्ध रक्त वाहिकाओं को खोलने के लिए डॉक्टरों द्वारा की जाने वाली एक प्रक्रिया है. डॉ पारकर ने कहा कि शाम करीब 4.30 बजे हुसैन को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई थी.

डॉ पारकर ने कहा कि मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने मुझे लीलावती में अस्पताल में उन्हें भर्ती करने के लिए बुलाया, जहां हुसैन को दिल का दौरा पड़ने का पता चला. कार्डियोलॉजिस्ट सुरेश विजान ने उनकी एंजियोप्लास्टी की. उन्होंने बताया कि उनके हृदय की मांसपेशियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

बता दें कि इससे पहले भी पिछले महीने भी शाहनवाज हुसैन का तबीयत अचानक खराब हो जाने पर नई दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. इस दौरान एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें वायरल निमोनिया से पीड़ित होना बताया था साथ ही उन्हें इलाज के बाद आराम करने की सलाह दी गई थी.

गौरतलब है कि शाहनवाज हुसैन बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और वह बिहार सरकार में उद्योग मंत्री भी रह चुके हैं. शाहनवाज हुसैन तीन बार लोकसभा सांसद और एक बार बिहार विधान परिषद के सदस्य भी चुने जा चुके हैं.

Last Updated : Sep 26, 2023, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details