भोपाल :भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बुधवार को उन्हें कानूनी नोटिस भेजा. चतुर्वेदी ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सिंह से अपनी टिप्पणी वापस लेने और स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों से माफी मांगने, या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा है.
उन्होंने कहा, 'दिग्विजय सिंह को सरस्वती शिशु मंदिर के बारे में अपने बयान को वापस लेना चाहिए और सात दिनों के भीतर पूरे भारत में फैले स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों से माफी मांगनी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर मैं सक्षम अदालत में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जाऊंगा.'
चतुर्वेदी ने दिग्विजय सिंह को अपने वकील प्रमोद सक्सेना के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा है.