नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी का विरोध जताने के लिए कांग्रेस ने सत्याग्रह करने का आह्वान किया है. कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय से ईडी ऑफिस तक रैली निकालने की अनुमति मांगी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के मुताबिक उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली है.
कांग्रेस के आह्वान के बाद भाजपा नेता संबित पात्रा (bjp leader sambit patra) ने निशाना साधा है. संबित पात्रा ने ट्वीट किया 'हमने आज तक ना सुना और ना देखा था कि भ्रष्टाचार पर भी सत्याग्रह होता है लेकिन आज राहुल गांधी ने दुनिया को दिखा दिया कि भ्रष्टाचार पर भी सत्याग्रह होता है. महात्मा गांधी की आत्मा को आज जिस तरह से ठेस पहुंच रही होगी वो पूरा देश जानता है.'
भाजपा नेता ने ट्वीट किया कि 'राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड केस में बेल पर बाहर हैं और ये पूरा मामला कोर्ट में लंबित है. कोर्ट में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने गुहार लगाई थी कि इस मामले को हटा लिया जाए लेकिन कोर्ट ने नहीं सुनी और आज जो भी कार्रवाई हो रही है वो संवैधानिक कार्रवाई है.'