दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुनिया देख रही है कैसे भ्रष्टाचार पर भी 'सत्याग्रह' हो सकता है : संबित पात्रा - बीजेपी न्यूज टुडे

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ईडी के समक्ष पेशी को लेकर कांग्रेस ने सत्याग्रह करने का आह्वान किया है. इसे लेकर भाजपा नेता संबित पात्रा ने निशाना साधा है.

bjp leader sambit patra
भाजपा नेता संबित पात्रा

By

Published : Jun 13, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 1:10 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी के सामने पेशी का विरोध जताने के लिए कांग्रेस ने सत्याग्रह करने का आह्वान किया है. कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय से ईडी ऑफिस तक रैली निकालने की अनुमति मांगी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के मुताबिक उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली है.

कांग्रेस के आह्वान के बाद भाजपा नेता संबित पात्रा (bjp leader sambit patra) ने निशाना साधा है. संबित पात्रा ने ट्वीट किया 'हमने आज तक ना सुना और ना देखा था कि भ्रष्टाचार पर भी सत्याग्रह होता है लेकिन आज राहुल गांधी ने दुनिया को दिखा दिया कि भ्रष्टाचार पर भी सत्याग्रह होता है. महात्मा गांधी की आत्मा को आज जिस तरह से ठेस पहुंच रही होगी वो पूरा देश जानता है.'

भाजपा नेता ने ट्वीट किया कि 'राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड केस में बेल पर बाहर हैं और ये पूरा मामला कोर्ट में लंबित है. कोर्ट में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने गुहार लगाई थी कि इस मामले को हटा लिया जाए लेकिन कोर्ट ने नहीं सुनी और आज जो भी कार्रवाई हो रही है वो संवैधानिक कार्रवाई है.'

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड का मामला (National Herald case) 2012 में चर्चा में आया था. तब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (वाईआईएल) के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है. स्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया. साजिश के तहत यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दिया गया है.

पढ़ें- National Herald Case: ED दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी, प्रियंका भी मौजूद

पढ़ें-National Herald Case: सोनिया-राहुल को ED नोटिस के खिलाफ कांग्रेस देशभर में करेगी प्रदर्शन

Last Updated : Jun 13, 2022, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details