नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन राज्यों को आड़े हाथों लिया, जिन्होंने अपने राज्य में को-वैक्सीन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है. उन्होंने कहा कि तीन विपक्ष रूलिंग स्टेट्स, जिनमें छत्तीसगढ़ पंजाब और केरल है. उन्होंने को-वैक्सीन के इस्तेमाल पर मना कर दिया है, जबकि को-वैक्सीन के निर्माता कंपनी ने कल ही एक डाटा रिलीज करके इसकी विस्तृत जानकारी दी थी.
डाटा में यह बताया था कि को वैक्सीन कोरोना से बचाव में 81 प्रतिशत कारगर है, बावजूद इसके विपक्षी पार्टियां वैक्सीन ड्राइव पर राजनीति कर रही हैं.
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पहले विपक्ष देश को भटकाने के लिए यह कह रहा था कि कोरोना वायरस वैक्सीन सही नहीं है. और अगर देश को इस पर भरोसा दिलाना है तो, प्रधानमंत्री पहले वैक्सीन लगवाए. यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने अपने टर्न का इंतजार किया और उसके बाद खुद एम्स जाकर लाइन में खड़े होकर उन्होंने स्वदेशी टीका लगवाया.