नई दिल्ली :ब्रिटेन में दिए बयानों पर घिरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संवाददाता सम्मेलन कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने फिर अडाणी और पीएम के रिश्ते के बारे में पूछा है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (BJP leader Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि राहुल ने आते ही झूठ बोलना शुरू कर दिया है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विदेश में अपमान करना राहुल की आदत है, भाजपा उनको बेनकाब करने के लिए उनके खिलाफ देशभर में कैंपेन चलाएगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा राहुल गांधी से पूछना चाहेगी कि वे कब तक देश को, देश के लोकतंत्र को और 140 करोड़ लोगों को गुमराह करते रहेंगे? उन्हें विदेशी भूमि पर भारत के बारे में अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी कही गई बातों पर कोई खेद नहीं जताया है. बीजेपी अपना स्टैंड रखती है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'राहुल गांधी, कृपया भारत की विदेश नीति और भारत की सामरिक सुरक्षा के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करें. आप इस क्षेत्र में नौसिखिए हैं, फिर भी आप बोलते हैं.'