मुंबई :भाजपा नेता और प्रदेश प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा की सरकार बनी है. अब सभी धर्मों से जुड़े लोगों के विकास कार्य कराए जाएंगे. एनसीपी चीफ पवार के बयान कि 'शिंदे सरकार अगले छह महीने में गिर सकती है, मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें.' पर राम कदम ने कहा कि उन्हें डर है कि उनके विधायक टूट कर दूसरी पार्टी में शामिल हो जाएंगे, इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे है. इनमें कोई सच्चाई नहीं है.
महाराष्ट्र में वक्फ की जमीन पर कब्जे को लेकर उन्होंने कहा कि वक्फ भूमि पर अवैध कब्जा और भ्रष्टाचार, जिसने भी गलत किया है उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया है. विधानसभा में 164 सदस्यों ने एकनाथ शिंदे का समर्थन किया. अध्यक्ष के मतों की गिनती नहीं हुई, अन्यथा संख्या 165 होती. विश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध 99 मत पड़े.