दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'छह महीने में सरकार गिरने' वाले बयान पर राम कदम बोले- डरे हुए हैं पवार

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने विश्वास मत जीत लिया है. भाजपा नेता और प्रदेश प्रवक्ता राम कदम ने 'ईटीवी भारत' से विशेष बातचीत में कहा कि ये सरकार अब बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराएगी. एनसीपी चीफ के बयान पर कहा कि वह डरे हुए हैं कि उनके विधायक न टूट जाएं.

राम कदम
राम कदम

By

Published : Jul 4, 2022, 7:52 PM IST

मुंबई :भाजपा नेता और प्रदेश प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा की सरकार बनी है. अब सभी धर्मों से जुड़े लोगों के विकास कार्य कराए जाएंगे. एनसीपी चीफ पवार के बयान कि 'शिंदे सरकार अगले छह महीने में गिर सकती है, मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें.' पर राम कदम ने कहा कि उन्हें डर है कि उनके विधायक टूट कर दूसरी पार्टी में शामिल हो जाएंगे, इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे है. इनमें कोई सच्चाई नहीं है.

सुनिए क्या कहा

महाराष्ट्र में वक्फ की जमीन पर कब्जे को लेकर उन्होंने कहा कि वक्फ भूमि पर अवैध कब्जा और भ्रष्टाचार, जिसने भी गलत किया है उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया है. विधानसभा में 164 सदस्यों ने एकनाथ शिंदे का समर्थन किया. अध्यक्ष के मतों की गिनती नहीं हुई, अन्यथा संख्या 165 होती. विश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध 99 मत पड़े.

इस बीच विधानसभा में विश्वास मत के दौरान कांग्रेस विधायक कैलाश गोरंटियाल ने कहा कि 'राजनीति में साम, दाम, दंड, भेद जरूरी है लेकिन अब ईडी, सीबीआई और राज्यपाल जरूरी हैं.'

पढ़ें- शिंदे सरकार अगले छह महीने में गिर सकती है, मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें : पवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details