दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

The Kerala Story लखनऊ में विवादित होर्डिंग के मामले में AIMIM चीफ ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा - उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी

राजधानी में एक विवादित होर्डिंग लगने के बाद विवाद शुरू हो गया है. विवाद बढ़ने के बाद लखनऊ में सभी होर्डिंग को हटवा दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 5:11 PM IST

Updated : May 16, 2023, 6:07 AM IST

लखनऊ : राजधानी में बुधवार को एक विवादित होर्डिंग लगाने का मामला सामने आय़ा है. होर्डिंग लगने के बाद विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद आनन फानन में होर्डिंगों को उतरवाया गया. होर्डिंग में निवेदक में भाजपा नेता का नाम लिखा हुआ है. द केरला स्टोरी फिल्म के समर्थन में विवादित होर्डिंग लगा दिया गया है. इस होर्डिंग में विवादित चित्रण किया गया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ में यह हार्डिंग लगाया गया है. इससे पहले भाजपा नेता अभिजात मिश्रा ने एक ट्वीट भी किया था. वहीं विवादित होर्डिंग लगने के मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट किया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार और अब उत्तराखंड सरकार भी इस को टैक्स फ्री करने जा रही है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल सरकार और तमिलनाडु सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. विपक्ष की ओर से इस फिल्म का विरोध लगातार किया जा रहा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी फिल्म को न्याय संगत बता रही है और उसको आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठन के खिलाफ बता रही है. इस पूरे विवाद के बीच में राजनीति गर्म है. राजनीति के इस गरम कढ़ाई में अभिजात मिश्रा के होर्डिंग का तड़का भी लग चुका है.

बीजेपी नेता अभिजात मिश्रा के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी और राहुल गांधी पर हमला बोला है. इस होर्डिंग के बाद में राजनीति और गर्म होने की आशंका है. इससे पहले भी अभिजात मिश्रा कई ऐसे मामलों में विवादित रहे हैं. अब उन्होंने यह होर्डिंग लगाकर और बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.

इन होर्डिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्र ने कहा है कि 'निश्चित तौर पर जो मैंने दर्शाया है वह बिल्कुल सही है. पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को देखने गए लोगों को पुलिस ने खींचकर बाहर निकाला. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह की आतंकवादी मानसिकता का समर्थन किया जा रहा है. तुष्टिकरण की हद हो चुकी है.'

विवाद बढ़ने पर पुलिस ने उतरवाये होर्डिंग :इस मामले में खुद अभिजात मिश्रा ने बताया कि 'जब विवाद काफी बढ़ गया तो पुलिस ने उनके यह होर्डिंग उतरवा दिए हैं. शहर में मैंने कई जगह होर्डिंग लगवाए थे. अब सारे हटाए जा चुके हैं.'

यह भी पढ़ें : मणिपुर से लखनऊ पहुंचे 31 छात्र-छात्राएं, रोडवेज बसों से भेजे गए घर

Last Updated : May 16, 2023, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details