दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भगवान शिव-मां काली की विवादित तस्वीर बवाल: कानपुर में 'द वीक' मैगजीन के खिलाफ FIR - fir registered on controversial picture of Maa Kali

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मैगजीन 'द वीक' के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने को लेकर बीजेपी नेता प्रकाश शर्मा की तहरीर पर FIR दर्ज हुई है. प्रकाश शर्मा ने बताया कि मैगजीन में भगवान शिव और मां काली की आपत्तिजनक फोटो छापी है. इससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

etv bharat
कानपुर में 'द वीक' मैगजीन के खिलाफ FIR

By

Published : Aug 5, 2022, 7:08 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां मैगजीन 'द वीक' के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने को लेकर FIR दर्ज हुई है. बीजेपी नेता प्रकाश शर्मा ने मैगजीन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी. जिसमें लिखा है कि मैगजीन ने भगवान शिव और मां काली की आपत्तिजनक फोटो छापी है. इससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है. कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि जो तहरीर मिली है. उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है.

जानकारी देते बीजेपी नेता प्रकाश शर्मा.

बीजेपी नेता प्रकाश शर्मा ने बताया कि, 30 जुलाई को वह दिल्ली से कानपुर लौटे थे. सेंट्रल स्टेशन के एक बुक स्टॉल से 24 जुलाई को प्रकाशित हुई 'द वीक' मैगजीन खरीदी. मैगजीन के 62 व 63 पेज पर भगवान शिव व मां काली की आपत्तिजनक फोटो छपी हुई थी. ऐसी तस्वीरें हिंदुओं की भावनाएं को ठेस पहुंचाती हैं. उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि जो भी देश में सेंसर बोर्ड बना हो. वह इन मैगजीन को बैन करे और ऐसी चीजों पर रोक लगाए. मेरी प्रशासन और शासन से ये मांग है कि इस मैगजीन के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें-Ram Mandir निर्माण के दो साल: जानिए, किसने तोड़ा मंदिर, कैसे ढहाया गया विवादित ढांचा और क्या हुआ इंसाफ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details