बेंगलुरू : भाजपा के एन. आर. रमेश ने विपक्षी नेता सिद्धारमैया और सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्याम भट्ट के खिलाफ कर्नाटक लोकायुक्त से शिकायत (complain to Lokayukta against Siddaramaiah) की है. रमेश ने कथित तौर पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने और भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. शिकायत में सिद्धारमैया पर बिल्डर अशोक धारीवाल के जरिये री-डू नाम से दो सौ करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति को अवैध रूप से डीनोटिफाई करने का आरोप लगाया गया है.
सिद्धारमैया के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष भाजपा नेता ने की जमीन घोटाले की शिकायत - बीजेपी
भाजपा के एन. आर. रमेश ने विपक्षी नेता सिद्धारमैया और बेंगलुरू विकास प्राधिकरण (बीडीए) के रिटायर्ड के खिलाफ कर्नाटक लोकायुक्त से शिकायत की है।
बाद में, अशोक धारीवाल ने राज्य सरकार की समिति से अनुरोध किया कि इन संपत्तियों को आवासीय परिसर के निर्माण के लिए परिवर्तित किया जाना चाहिए. नियमानुसार, इस अधिसूचित क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य अवैध होगा. इसके बावजूद, तत्कालीन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अशोक धारीवाल को सिद्धपुर बरंगे में कम से कम 200 करोड़ रुपये में सार्वजनिक उपयोग पार्क के लिए बेंगलुरू विकास प्राधिकरण द्वारा निर्धारित संपत्ति को डीनोटिफाई किया.
शिकायत में कहा गया है कि इस बड़े जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, बेंगलुरू विकास प्राधिकरण के तत्कालीन आयुक्त श्याम भट्ट और अशोक धारीवाल और संबंधित अधिकारी संलिप्त हैं. एन आर रमेश ने इस घोटाले की जांच सीबीआई या सीआईडी को सौंपने की लोकायुक्त से मांग की है.